Hockey: बुलंद हौसलों के साथ मैदान पर उतरी भारतीय हॉकी टीम ने फाइनल में चीन को 1-0 से हराकर पांचवीं बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। चीन के हुलुनबुइर में खिताब के लिए कांटे की टक्कर दिखी लेकिन मेजबान, टूर्नामेंट में अजेय रही भारतीय टीम से पार पाने में नाकाम रहे।
डिफेंडर जुगराज सिंह ने फील्ड गोल करके टीम को खिताबी जीत दिलाई, पहले तीन क्वार्टर में चीनी डिफेंडरों ने भारत को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया, पेरिस ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय टीम के लिए 51वें मिनट में जुगराज ने गोल किया। चीन दूसरी बार ही किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का फाइनल खेल रहा था।
पहले दो क्वार्टर में भारत ने गोल करने के कई मौके बनाये लेकिन चीन भी जवाबी हमले में पीछे नहीं रहा। मेजबान टीम को हौसला अफजाई कर रहे घरेलू दर्शकों का भी भरपूर साथ मिला, इससे पहले चीन 2006 में एशियाई खेल के फाइनल में पहुंचा था। तब कोरिया ने उन्हें 3-1 से हराया था।