Football: कोलकाता में कुवैत के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले में भारतीय फुटबॉल टीम जीत हासिल नहीं कर पाई। मुकाबला बगैर किसी गोल के बराबरी पर खत्म हुआ, मैच के दौरान भारतीय फैन के जज्बात उफान पर दिखे क्योंकि ये भारतीय कप्तान सुनील छेत्री का आखिरी इंटरनेशनल मैच भी था। हालांकि भारतीय खिलाड़ी मैदान पर इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे। मैच जीतने में नाकाम रही भारतीय टीम के लिए अब वर्ल्ड कप क्वालीफायर के अगले राउंड की राह मुश्किल दिख रही है।
कुवैत के खिलाफ जीत हासिल कर भारतीय टीम पांच अंकों के साथ पहली बार वर्ल्ड कप क्वालीफायर के तीसरे राउंड में अपनी जगह पक्की कर लेती, हालांकि खेला गया मैच बराबरी पर खत्म होने के बाद उसकी मुश्किलें बढ़ चुकी हैं क्योंकि उसे अब आखिरी मैच में 11 जून को एशियन चैंपियन कतर से जोर-आजमाइश करनी होगी।
भारत ग्रुप ए में चार मैचों में चार अंकों के साथ कतर (12 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर काबिज है। अफगानिस्तान गोल अंतर से पिछड़कर तीसरे स्थान पर है, कुवैत तीन अंक के साथ आखिरी पायदान पर है। भारतीय टीम अगर कुवैत को हराने में कामयाब रहती, तो वो अफगानिस्तान पर बढ़त बना सकती थी।
अफगानिस्तान गोल अंतर के मामले में भारत से सात गोल पीछे है और भारत की जीत के बाद उसके लिए इस अंतर को पाटना काफी मुश्किल होगा, भारतीय टीम इसके बाद मंगलवार को कतर का सामना करेगी जबकि अफगानिस्तान के सामने कुवैत की चुनौती होगी।
खिलाड़ी अनवर अली ने कहा कि भारतीय फुटबॉल टीम “जिस तरह से हम लोग खेले, परफॉर्म हम लोगों ने अच्छा किया लेकिन रिजल्ट हमारे हाथ में नहीं था, पर एज ए टीम हम सब ने 100 परसेंट अपना दिया, पर रिजल्ट हाथ में नहीं आया, पर हम हैप्पी हैं कि जीरो-जीरो रहा, हमने डिफेंड किया। अब मेन हमारा मेन यही है कि नेक्स्ट मैच में हमें अच्छा करना है और थ्री प्वाइंट चाहिए।”