Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी से पहले ईस्ट जोन को झटका, कप्तान ईशान किशन चोट की वजह से बाहर

Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी 2025 से पहले ईस्ट ज़ोन को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ईशान किशन चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इससे पहले तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप भी चोट के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं।

अब ईशान की गैर-मौजूदगी में बंगाल के अनुभवी बल्लेबाज़ अभिमन्यु ईश्वरन को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। ईश्वरन पहले से ही भारत ए टीम के कप्तान रह चुके हैं और हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा भी थे।

ईशान किशन को टूर्नामेंट से केवल दो हफ्ते पहले ही कप्तान बनाया गया था और वे इस टूर्नामेंट के बड़े स्टार खिलाड़ियों में से एक माने जा रहे थे। लेकिन एशिया कप 2025 को ध्यान में रखते हुए उनकी फिटनेस पर चिंता जताई गई, जिसके चलते उन्हें टीम से हटना पड़ा। ईशान ने जून में नॉटिंघमशायर के लिए काउंटी चैंपियनशिप में आखिरी मैच खेला था।

अभिमन्यु ईश्वरन को शुरू में कप्तान नहीं बनाए जाने पर कई लोगों ने हैरानी जताई थी, क्योंकि वे पिछले एक दशक से बंगाल की बल्लेबाज़ी की रीढ़ रहे हैं। 103 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 7800 से ज़्यादा रन बनाए हैं। इसके बावजूद वे अब तक भारत के लिए डेब्यू नहीं कर सके हैं। उनके डेब्यू का इंतज़ार अब भी जारी है, जबकि इस दौरान ईशान सहित 15 अन्य खिलाड़ी टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं।

ईशान किशन के लिए यह एक और निराशाजनक झटका है। पिछले एक साल से वे भारत की टीम में लगातार अंदर-बाहर होते रहे हैं। दलीप ट्रॉफी को उनके लिए वापसी का एक अहम मौका माना जा रहा था। इससे पहले इस साल फरवरी में वे एक स्कूटर हादसे की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट नहीं खेल पाए थे और अब यह नई चोट उनकी वापसी की राह में फिर से रुकावट बन गई है।

अब सभी की निगाहें कप्तान ईश्वरन और ईस्ट ज़ोन की युवा टीम पर होंगी, जो बिना अपने दो मुख्य खिलाड़ियों के मैदान पर उतरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *