Cricket: रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान पूरे किए 5000 रन

Cricket:  टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है।

गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में अपनी पारी का 24वां रन बनाते ही उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान 5,000 रन पूरे हो गए। रोहित ने कप्तानी में ये उपलब्धि तीनों फॉर्मेट में बनाए रन के आधार पर हासिल किया है।

रोहित शर्मा यह कारनामा करने वाले पाचवें भारतीय कप्तान बने हैं, रोहित से पहले जिन भारतीय कप्तानों ने बतौर कप्तान 5000 रन पूरे उनमें विराट कोहली (213 मैचों की 250 पारियों में 59.92 की औसत से 12883 रन), महेंद्र सिंह धोनी (332 मैचों की 330 पारियों में 11207 रन), मोहम्मद अजहरुद्दीन (8095 रन) और सौरव गांगुली (7643) शामिल हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर खिलाड़ी रोहित ने तीनों फॉर्मेट में 19,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *