Cricket: मौजूदा एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में इंग्लैंड के मुख्य बल्लेबाज जो रूट से ज्यादा रन बनाकर रवींद्र जडेजा ने भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अपना दबदबा बना लिया है और एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो न सिर्फ जरूरी हैं, बल्कि सर्वश्रेष्ठ भी हैं।
वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा अपनी नाबाद शतकीय पारियों के दौरान दो से अधिक सत्र तक बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में रविवार को यहां पांचवें दिन भारत को हार के कगार से वापसी कराकर ऐतिहासिक ड्रॉ हासिल करने में सफल रहे। जडेजा ने दिखाया है कि वो एक स्पिन ऑलराउंडर से कहीं बढ़कर हैं।
327 से ज्यादा रन और पांच अर्धशतक और एक शतक बनाकर जडेजा इस सीरीज के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी साबित हुए। कभी-कभी दूसरे स्पिनर की गैर-मौजूदगी में उन्होंने अपने चौथे इंग्लैंड दौरे में धैर्य के साथ भार उठाया और बल्ले से मध्य-क्रम बल्लेबाज की तरह खेले।
जडेजा अब 3,000 टेस्ट रन और 326 विकेट का आंकड़ा पार कर चुके हैं, जिससे वो उस श्रेणी में आ गए हैं जहां भारतीय क्रिकेट में सिर्फ कपिल देव जैसे दिग्गज ही पहुंच पाते हैं। जडेजा तीनों प्रारूपों और तीनों विभागों जैसे- बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडी़ हैं।
भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का कहना है कि जहां हर कोई खेल में बेन स्टोक्स को ऑलराउंडर के रूप में देखना चाहता है, वहीं उनका मानना है कि जडेजा उनसे कुछ कदम आगे हैं। कपिल देव ने बेन स्टोक्स का जिक्र करते हुए कहा, “मैं वास्तव में उनसे अपनी तुलना नहीं करता, लेकिन मुझे अब भी लगता है कि जडेजा उनसे बेहतर हैं। वो इस समय कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं।”