Cricket: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में तीसरे टेस्ट की टिकटों की कीमतों में नहीं होगा इजाफा

Cricket: मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने कहा है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक से पांच नवंबर तक खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए टिकटों की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।

इन दोनों टीमों ने इस स्टेडियम में 2021 में टेस्ट मैच खेला था, तब भारत ने इस मैच को 372 रनों से जीता था, न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने इसी मुकाबले की एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था। वो टेस्ट पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने थे।

एमसीए ने पिछली बार 2016 में टेस्ट मैचों की टिकट की कीमतों में 25 फीसदी का इजाफा किया था, उस समय सबसे सस्ते टिकट की कीमतों को 100 से बढ़ा 125 जबकि पूरे मैच के लिए इसकी कीमत को 300 से बढ़ाकर 375 किया गया था।

एमसीए ने अगले साल 19 जनवरी को स्वर्ण जयंती समारोह में देश के सबसे फेमस क्रिकेट ग्राउंडों में से एक वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ मनाने का भी फैसला किया है, एमसीए के खिलाड़ियों के लिए रोजगार मेला आयोजित करेगा।

एमसीए के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा कि “इस आयोजन का मकसद क्रिकेटरों को रोजगार दिलाना होगा, इससे खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट के भीतर और बाहर दोनों जगह करियर के अवसर मिलेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *