Commonwealth Games: स्कॉटलैंड की राजधानी ग्लास्गो को 2026 में छोटे पैमाने पर होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स का मेजबान शहर घोषित करने की तैयारी है। रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई राज्य विक्टोरिया के बढ़ती लागत की वजह से पीछे हटने के एक साल बाद, ग्लासगो को 2026 में कॉमनवेल्थ गेम्स के मेजबान के तौर पर घोषित किया जाने वाला है।
राष्ट्रमंडल खेल 2026 विक्टोरिया के कई शहरों में आयोजित किए जाने थे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई राज्य ने जुलाई 2023 में खर्चे में बढ़त का हवाला देते हुए खेल आयोजन से हाथ खींच लिया। मेजबानी से पीछे हटने की वजह से विक्टोरिया सरकार ने राष्ट्रमंडल खेल महासंघ को 38 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 25 करोड़ 60 लाख अमेरिकी डॉलर) का मुआवजा दिया। हालांकि, ये बात कही गई कि ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने आयोजन को बचाने के लिए ग्लास्गो के प्रस्ताव को फाइनल करने में मदद के लिए ‘लाखों पाउंड के निवेश’ का वादा किया है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार “2014 में खेलों की मेजबानी करने वाला ग्लास्गो खेल आयोजन की बात को जल्द कंफर्म कर सकता है।’’ रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘स्कॉटलैंड की सरकार 2026 में ग्लास्गो की मेजबानी में राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन के समझौते पर सहमत होने के करीब है।”
ग्लास्गो ने 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन कम बजट में किया था। शहर में पहले से ही 70 प्रतिशत आयोजन स्थल मौजूद हैं और ऐसे में शहर ने 2026 की प्रतियोगिता की अप्रैल में मेजबानी करने की पेशकश की है। 2026 के कॉमनवेल्थ खेलों की संख्या कम की जाएगी जो 10 से 13 के बीच होगी। कोर गेम्स को अहमियत दी जाएगी।