Chess: वर्ल्ड चैंपियनशिप के चैलेंजर भारतीय ग्रैंड मास्टर डी. गुकेश ने ग्रैंड चेस टूर के आखिरी टूर्नामेंट सिंकफील्ड कप के तीसरे दौर में हमवतन आर. प्रज्ञानानंद के खिलाफ मुश्किल हालात में होने के बावजूद बाजी ड्रॉ कराई।
एक समय लग रहा था कि यह बााजी आसानी से ड्रॉ हो जाएगी लेकिन तभी गुकेश गलती कर बैठे, प्रज्ञानानंद हालांकि इसका फायदा नहीं उठा पाए और आखिर में दोनों भारतीय खिलाड़ी प्वाइंट बांटने पर सहमत हो गए। दोनों खिलाड़ी अभी डेढ़ प्वाइंट लेकर संयुक्त तौर पर तीसरे नंबर पर हैं।
प्रज्ञानानंद ने 2022 के बाद क्लासिकल बाजी में गुकेश को नहीं हराया है, चौथे दौर में गुकेश का मुकाबला फिरोजा से होगा, जबकि प्रज्ञानानंद का सामना गिरी से होगा।
वहीं फ्रांस के अलीरेज़ा फ़िरोज़ा ने भी कुछ मुश्किल पलों से गुजरने के बाद हमवतन मैक्सिम वाचिएर-लाग्रेव के खिलाफ बाजी ड्रॉ कराई, फिरोजा दो प्वाइंट लेकर रूस के इयान नेपोम्नियाचची के साथ अब भी टॉप पर बने हुए हैं।