Champions Trophy: भारत-ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले वाराणसी में प्रशंसकों ने की विशेष पूजा

Champions Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले से कुछ घंटे पहले, वाराणसी में क्रिकेट प्रशंसकों ने भारत की जीत के लिए विशेष गंगा आरती की। प्रशंसकों के एक और समूह ने वाराणसी के दैत्र वीर बाबा मंदिर में हवन किया और हनुमान चालीसा का पाठ कर भारत की जीत के लिए प्रार्थना की।

भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। अगर भारत जीतता है तो रविवार, नौ मार्च को होने वाले फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा। भारत ने पिछली बार आईसीसी इवेंट के नॉकआउट चरण में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2011 विश्व कप क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल की थी।

नमामि गंगे के जिला समन्वयक शिवम अग्रहरि ने बताया कि “आज वाराणसी पूरे उत्साह में है। काशी का गंगा स्तर भक्तिमय के साथ-साथ राष्ट्रिय भावना के साथ ओतप्रोत है और अपनी भारतीय क्रिकेट टीम के उत्साहवर्धन के लिए हम सब गंगा स्तर पर उपस्थित हुए हैं जयघोष हुआ है भारत माता का जय जयकार हुआ है वंदेमातरम का गूंज उठा है। इसके साथ-साथ देवा दे दाव महादेव का हम सभी ने स्मरण करके हर हर महादेव शंभु काशी विश्वनाथ गंगे और मां गंगा का इसी कामना के साथ दुग्धा अभिषेक हुआ है आरती की गई है और गंगा तट पर एक सुंदर रंगोली बनाकर के हम सभी चियरअप कर रहे हैं भारतीय टीम को।”

रंगोली कलाकार चांदनी का कहना है कि “बहुत ज्यादा मैं ही क्या पूरा देश उत्साहित है और बात जब टीम इंडिया की हो तो क्या ही बात है। और उसी शब्दों को उसी भावनाओं को बहुत सारी ब्लैसिंग्स के साथ आज हम लोगों ने बनारस के गाय घाट पर बहुत ही सुंदर सा दहाड़ता हुआ शेर मेंने बनाया है। जैसा की हमारी टीम इंडिया वहां पे अपने आपको हमारी टीम को हमारे इंडिया को रिप्रेजेंट्स करें और बहुत ही अच्छे से हमारी ट्रॉफी लेकर आए।”

क्रिकेट प्रशंसकों का कहना है कि “पूजा-पाठ का उद्देश्य हमारा यही है कि आज भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को पराजित करे और 2023 के हार का बदला आज भारतीय टीम पूरा पूर्ण करे इसलिए, अब पूजा पाठ किया जा रहा है। पूजा के माध्यम से हम भगवान को प्रसन्न करेंगे ताकी आज की जीत वरदान स्वरूप में भीरतीय करोड़ों भीरतीय क्रिकेट प्रशंसकों को मिल सके।”

इसके साथ ही कहा कि “आज इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मैच है और हम लोग पूरी उम्मीद कर रहे हैं इंडिया जीते और सबसे अच्छा प्रदर्शन विराट कोहली और रोहित शर्मा का होगा और शुबमन गिल का। “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *