BGT: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्रांउड पर खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। सिडनी टेस्ट भारत के लिए काफी अहम मुकाबला है।
इस मैच में सबकी नजर एक बार फिर विराट कोहली के ऊपर थी। मगर इस मुकाबलें में फिर उन्होंने वही गलती करके विकेट गंवा दिया। जिसकी वजह से वो पूरे सीरीज में आउट हो रहे है। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ने के बाद कोहली का बल्ला खामोश हो गया है।
विराट ने एक बार फिर आउटसाइड ऑफ की गेंद को छेड़ा और अपना विकेट गंवा बैठे। कोहली ने इस सीरीज में चौथी बार बोलैंड को अपना विकेट दिया है। बोलैंड ने ऑफ के बाहर की ओर गेंद फेंकी, जो एज लेकर थर्ड स्लिप में खड़े फील्डर के हाथ में चली गई। कोहली ने 69 गेंदों में बिना कोई बाउंड्री लगाए 17 रनों की पारी खेली।
कोहली नंबर चार पर बैटिंग करने क्रीज पर आए थे और पहली ही गेंद पर कोहली को जीवनदान मिला था। पहली गेंद पर ही कोहली स्लिप में कैच होते-होते बचे। फील्डर ने कैच लप लिया था, लेकिन कैच लेते वक्त गेंद जमीन में लग गई थी, जिससे उन्हें पहली ही गेंद पर जीवनदान मिल गया था।
इस जीवनदान के बाद प्रशंसक उम्मीद लगा रहे थे कि कोहली शानदार पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। पिछले चार टेस्ट में विराट 12 के औसत से 5, 7, 11, 3, 36, 5 और 17 रन बनाए हैं। फिलहाल सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम दो-एक से आगे है।