bसिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम स्वदेश के लिए रवाना हुई, माना जा रहा है कि कुछ दिग्गज खिलाड़ी पहले ही रवाना हो चुके थे।
टीम के ज्यादातर खिलाड़ी नवंबर के दूसरे हफ्ते में अलग-अलग बैच में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे, विराट कोहली 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उतरने वाले पहले खिलाड़ी थे।
युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी, यशस्वी जायसवाल को सीनियर पेसर मोहम्मद सिराज, स्पिनर वाशिंगटन सुंदर और सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ सिडनी में टीम के साथ बस में चढ़ते देखा गया।
भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ में सीरीज का पहला मैच खेला। एडिलेड में दूसरा टेस्ट हुआ। तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में और चौथा मैच मेलबर्न में खेला गया। बॉर्डर-गावस्कर टॉफी का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हुआ।
पर्थ में पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भी भारतीय टीम सीरीज नहीं जीत सकी। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा, चौथा और पांचवां टेस्ट जीता। जबकि ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा।
कंगारू टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया, सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ी आर.अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया और ब्रिस्बेन से स्वदेश लौट आए।