BFI: भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने 28 मार्च को होने वाले अपने चुनाव स्थगित कर दिए।
महासंघ की तरफ से कहा गया कि दिल्ली और हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालयों की तरफ से निकाय को निर्वाचक मंडल से हटाए गए नामों को बहाल करने का निर्देश दिए जाने के बाद “मूल रूप से नियोजित समयसीमा के भीतर प्रक्रिया को पूरा करना असंभव है”।
बीएफआई ने अपने सदस्य इकाइयों को एक अधिसूचना में कहा, “आपको सूचित किया जाता है कि भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम), जो 28 मार्च 2025 को होने वाली थी, उसको स्थगित कर दिया गया है।”
बीएफआई ने कहा कि एजीएम को स्थगित करने का फैसला, जिसके दौरान पदाधिकारियों के चुनाव होने थे, रिटर्निंग ऑफिसर (रिटायर्ड जस्टिस) आरके गौबा की तरफ से 21 मार्च को दिए गए आदेश के बाद जरूरी हो गया था।
निर्वाचक मंडल का गठन 13 मार्च को किया गया था, जबकि नामांकन की अवधि 14 से 16 मार्च तक थी।