Asian Cup 2026 : भारतीय सीनियर महिला टीम के मुख्य कोच क्रिस्पिन छेत्री ने एएफसी महिला एशियाई कप ऑस्ट्रेलिया 2026 क्वालीफायर के लिए थाइलैंड जाने वाली 24 सदस्यीय टीम की घोषणा की।
घायल होने की वजह से तीन फारवर्ड खिलाड़ी टीम से बाहर हैं, क्वालीफायर के लिए 23 खिलाड़ियों की अंतिम टीम की पुष्टि पहले मैच से पहले की जाएगी।
भारतीय टीम को क्वालीफायर के ग्रुप बी में रखा गया है जहां उनका सामना मंगोलिया (23 जून), तिमोर लेस्ते (29 जून), इराक (दो जुलाई) और मेजबान थाईलैंड (पांच जुलाई) से होगा।
ग्रुप विजेता मार्च 2026 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मुख्य टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगे, महिला एशियाई कप फीफा महिला विश्व कप ब्राजील 2027 का भी क्वालीफायर है।
कोच छेत्री और टीम की खिलाड़ियों के साथ थाईलैंड पहुंचेगी, भारतीय टीम अपने पहले मैच से पहले उत्तरी शहर चियांग माई में एक हफ्ते तक ट्रेनिंग करेगी।
सभी मैच चियांग माई स्टेडियम में होंगे। भारतीय टीम ने बेंगलुरु में पादुकोण-द्रविड़ सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में छह हफ्ते तक ट्रेनिंग की। टीम ने क्वालीफायर की तैयारी के लिए 30 मई और तीन जून को उज्बेकिस्तान के खिलाफ दो दोस्ताना मैच खेले जिसमें दोनों बार टीम को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।
कोच छेत्री ने कहा, ‘‘मैं बेंगलुरू में तैयारियों से खुश हूं। हमने 40 दिन से अधिक समय तक ट्रेनिंग की। ट्रेनिंग मैदान और सभी सुविधाएं बेहतरीन थीं। जहां तक टीम की बात है हमारे पास युवा और सीनियर खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से चोटों के कारण करिश्मा (शिरवोइकर), संध्या (रंगनाथन) और रेणु जैसे फॉरवर्ड टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन यह फुटबॉल का हिस्सा है। और पिंक लेडीज कप टीम (फरवरी में) की तुलना में अब हमारे पास अधिक अनुभवी खिलाड़ी हैं।’’
चियांग माई के ज्यादा नमी वाले मौसम से तालमेल बैठाने के लिए भारतीय टीम मंगोलिया के खिलाफ पहले मैच से हफ्ते भर पहले शहर में पहुंचेगी।
24 सदस्यों वाली भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम-
गोलकीपर:
एलंगबाम पंथोई चानू, मोइरांगथेम मोनालिशा देवी, पायल बसुदे। डिफेंडर: हेमाम सिल्की देवी, किरण पिस्दा, मार्टिना थोकचोम, नगंगबाम स्वीटी देवी, फंजौबाम निर्मला देवी, पूर्णिमा कुमारी, संजू, सोरोखैबम रंजना चानू।
मिडफील्डर:
अंजू तमांग, ग्रेस डांगमेई, कार्तिका अंगमुथु, नोंगमैथेम रतनबाला देवी, प्रियदर्शिनी सेलादुरई, संगीता बासफोर।
फारवर्ड:
लिंडा कोम सर्टो, मालविका पी, मनीषा कल्याण, मनीषा नाइक, प्यारी शाशा, रिम्पा हलदर और सौम्या गुगुलोथ।