Asia Cup 2025: बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने एशिया कप ट्रॉफी को लेकर भारत का रुख साफ किया है।
उन्होंने एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी स्वीकार न करने के संबंध में कहा कि भारतीय टीम ऐसे व्यक्ति से ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेगी जो हमारे देश के खिलाफ युद्ध छेड़ रहा है।
सैकिया ने पीटीआई वीडियो से कहा, “भारत ऐसे व्यक्ति से ट्रॉफी नहीं ले सकता जो हमारे देश के खिलाफ युद्ध छेड़ रहा हो।”
उन्होंने आगे कहा कि इससे मोहसिन नकवी को पदक या ट्रॉफी अपने होटल ले जाने की अनुमति नहीं मिलती।
सैकिया ने इसे “अप्रत्याशित और बेहद बचकाना” करार देते हुए कहा कि वो इस विषय पर आईसीसी की बैठक में शिकायत करेंगे।