Ashes Series: चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने पुष्टि की है कि अगर रेगुलर टेस्ट कप्तान पैट कमिंस अपनी पीठ की चोट से उबर नहीं पाते हैं, तो स्टीव स्मिथ इस साल एशेज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। इस चोट की वजह से कमिंस रविवार को पर्थ में पहले वनडे से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।
उनके 21 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले एशेज टेस्ट में भी खेलने के आसार नहीं है और ऐसे हालात में पूर्व कप्तान स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ ने बेली के हवाले से कहा, “अगर पैट नहीं खेलते हैं तो स्मज (स्मिथ) कप्तान होंगे। हमारे लिए यह हमेशा की तरह है। यह फॉर्मूला काम कर गया है।”