Arundhati Chaudhary: मुक्केबाजी विश्व कप की स्वर्ण पदक विजेता अरुंधति चौधरी का अपने गृहनगर कोटा लौटने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
अरुंधति ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित टूर्नामेंट में उज्बेकिस्तान की अजीजा जोकिरोवा को हराकर 70 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।
रेलवे स्टेशन से एक बड़े जुलूस के बाद वो अपने घर पहुंचीं, हजारों लोगों ने उन पर फूल बरसाए और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। अरुंधति अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सात स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।
उनके कोच अशोक गौतम के अनुसार सीनियर वर्ग में ये उनका पहला अंतरराष्ट्रीय पदक है। उन्होंने कहा कि अरुंधति ने गंभीर चोट से उबरने के बाद ये उपलब्धि हासिल की है।
वर्तमान में अरुंधति भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं, अरुंधति का अगला लक्ष्य 2026 एशियाई खेलों में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतना है।