Ambati Rayudu: भारतीय टीम का यह बल्लेबाज राजनीति में रखने जा रहा कदम, लड़ सकते हैं चुनाव

Ambati Rayudu: भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज और आईपीएल में खेलने के बाद एक पूर्व क्रिकेटर अब सियासत की पिच पर नई पारी की शुरूआत करने जा रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायुडू जल्द ही जनमोहन रेड्डी की वायएसआर कांग्रेस पार्टी से जुड़कर आंध्रप्रदेश से लोकसभा या विधानसभा चुनाव लड़ सकते है. रायुडू आईपीएल-2023 में चैंपियन बनी चैन्नई सुपर किंग्स टीम के सदस्य थे और इसी मैच के साथ उन्होंने हर तरह के क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया है. रायुडू की पिछले सप्ताह आंध्र प्रदेश के सीएम जगमोहन रेड्डी से दो बार मुलाकात के बाद उनके सियासत से जुड़ने की अटकलें बढ़ गई हैं.

जानकारी के अनुसार, कृष्णा या गुंटूर जिले की किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. वे मूलत: गुंटूर जिले से ही आते है. रिपोर्ट के अनुसार, रायुडू को चुनावी समर में उतारने का मन सीएम जगमोहन रेड्डी बना चुके है. लेकिन इस बारे में फैसला होना है कि उन्हें चुनाव विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया जाए या लोकसभा चुनाव में.

Ambati Rayudu:  Ambati Rayudu: 

वायएसआर कांग्रेस (YSR Congress) से जुड़े नेताओं ने सुझाव दिया है कि यदि रायुडू विधानसभा चुनाव लड़ते है तो उन्हें गुंटूर वेस्ट सीट से चुनाव मैदान में उतारा जाए. दूसरी ओर, लोकसभा चुनाव की स्थिति में मछलीपट्टनम सीट को उनके लिए अच्छा विकल्प माना गया है. रायुडू ने हाल ही में कहा था कि राजनीति में प्रवेश करने वाले युवाओं के लिए जगमोहन रेड्डी बड़ी प्रेरणा है और वे सीएम के फैसले का पालन करेंगे.

Ambati Rayudu:  बता दें, 37 साल के रायुडू ने 55 वनडे और 6 टी20 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया है. वनडे में 47.05 के औसत से 1694 रन उनके नाम पर दर्ज हैं जिसमें तीन शतक और 10 अर्धशतक हैं. वनडे मैचों में तीन विकेट भी उनके नाम पर दर्ज हैं. टी20I में रायुडू को ज्‍यादा कामयाबी नहीं मिली और वे छह मैचों में महज 42 रन ही बना सके. रायडू ने अपने आईपीएल करियर में 204 मैच खेले जिसमें उन्होंने 4332 रन बनाए जिसमें एक शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *