Vaishno Devi: जम्मू के माता वैष्णो देवी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले हफ्ते हुए सैन्य टकराव के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी आई थी, लेकिन दोनों देशों के बीच सैन्य गतिविधियों के टलने के बाद तीर्थयात्रियों की संख्या में फिर से बढ़ोतरी हुई है।
जिससे श्रद्धालु एक बार फिर माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा करने और आशीर्वाद लेने के लिए आने लगे हैं, श्रद्धालुओं ने यह भी कहा कि वे मंदिर के रास्ते में किए गए सुरक्षा प्रबंधों से खुश हैं।
श्राइन बोर्ड ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है। भारत-पाक तनाव के कारण जो हेलीकॉप्टर सेवाएं रोक दी गई थीं, वो भी बुधवार से शुरू हो जाएंगी।
श्रद्धालुओ का कहना है कि “एज सच कोई प्रॉब्लम तो नही आई और आते हुए बहुत सारे विजिटर्स थे, यात्री थे, तो सब जयमाता के जयकारे लगाते आ रहे थे तो बहुत अच्छी रौनक है, बहुत अच्छा है सबकुछ। मन में आया चार-पांच दिन पहले कि दर्शन के लिए जाना है। सब कुछ हमारा अरेंजमेंट हो गया तो अब हम माता के भवन में पहुंच गए हैं।”
इसके साथ ही कहा कि “हमारा लेडिज का प्रोग्राम बना कि हम वैष्णों देवी चलते हैं। तो बहुत मन में खुशी हुई कि माहौल बहुत अच्छा है। यहां आके बहुत अच्छा लगा। हमें बहुत खुशी मिली माता रानी ने बुलावा भेजा। हम आए माता रानी के दर्शन करने के लिए काफी सुरक्षा था। काफी सीआरपीएफ वगैरह भी काफी मिले । उन्होंने ने हमारा हौसला अफजाई किया। आप चलो आप हम आपके साथ हैं।”