Shardiya Navratri: शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन देश भर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना कर उनसे सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांग रहे हैं। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का प्राचीन ललिता देवी मंदिर 51 प्रसिद्ध शक्तिपीठों में से एक है। यहां माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।
पौराणिक कथा के अनुसार, देवी सती की उंगलियां इस पवित्र स्थान पर गिरी थीं, जिससे यह एक महत्वपूर्ण पूजा स्थल बन गया। मंदिर के बाहर रंग-बिरंगी तस्वीरें देखने को मिल रही है। सड़कों पर कतार से फूल बेचने वालों की दुकाने लगी हुई हैं। मंदिर में आने वाले श्रद्धालु गेंदे के फूलों के हार और दूसरे पूजा के सामान यहां से खरीद रहे हैं।
सैकड़ों साल पुराना यह मंदिर यमुना नदी के किनारे स्थित है और यहां साल भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। नवरात्रि के दौरान यहां दर्शन करने वाले लोगों की भीड़ ज्यादा बढ़ जाती है। उत्तराखंड के हरिद्वार में, नील पर्वत की चोटी पर स्थित चंडी देवी मंदिर को बहुत सुंदर तरीके से सजाया गया है।
श्रद्धालु पहाड़ पर चढ़कर या रोप-वे से मंदिर पहुंच रहे हैं और देवी चंडी से अपनी मनोकामना पूरी होने के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं। वहीं जम्मू कश्मीर के कटरा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
चाहे प्रयागराज की गलियां हों, हरिद्वार की पहाड़ियां हों या वैष्णों देवी की तीर्थ यात्रा, देवी दुर्गा अपने अलग-अलग रूपों में लाखों लोगों को साथ जोड़ रही हैं और हर श्रद्धालु बस माता का आशीर्वाद पाने की आस लगाए है।