Karwa Chauth: करवा चौथ से पहले बाजारों में रंग-बिरंगी चूड़ियां और श्रंगार खरीदने पहुंची महिलाएं

Karwa Chauth: करवा चौथ से पहले बाजारों में रंग-बिरंगी चूड़ियां महिलाओं को आकर्षित कर रही हैं। दिल्ली की कृष्णा नगर कॉलोनी में चटक गुलाबी और गहरे बैंगनी से लेकर पीले और हरे रंग की चूड़ियां हर किसी को लुभा रही हैं बाजार में गहरे लाल, सुनहरे और हल्के रंगों में खूबसूरत कढ़ाई वाले सलवार सूट और साड़ियां भी मौजूद हैं। महिलाएं इस खास दिन को मनाने के लिए परंपरा के हिसाब से अपनी ड्रेस और चूड़ियां खरीदने के लिए बाजार में आ रही हैं।

बाजार में लिपस्टिक, नेल पॉलिश, काजल और श्रंगार के दूसरे सामान भी दुकानों की शोभा बढ़ा रहे हैं। लाल रंग हमेशा से करवा चौथ पर पसंदीदा रंग रहा है। ये रंग सुहाग की निशानी माना जाता है, हालांकि कुछ महिलाएं फैशन के हिसाब से भी खरीददारी भी करती नजर आईं। महिलाओं के त्योहार पर मेहंदी की भूमिका भी बेहद खास होती है। महिलाओं में अपने हाथों पर सुंदर-सुंदर मेहंदी लगाने की होड़ रहती है।

मेहंदी कलाकार भी फैशन के हिसाब से डिजाइन बनाते हैं। इस बार बाजार में पारंपरिक डिजाइन के साथ-साथ 3डी डिजाइन भी मौजूद है। करवा चौथ का त्योहार सुहागिन महिलाओं का त्योहार है जो देश दुनिया में मनाया जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं पूरे दिन बिना पानी पीये रहती हैं और शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देकर ही अपना व्रत खोलती हैं। इस साल यह त्यौहार 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *