Punjab Flood: शाहरुख खान, करण जौहर, आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा ने बाढ़ प्रभावित पंजाब के लोगों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया और अपने प्रशंसकों, अनुयायियों और अन्य लोगों से राहत प्रयासों में शामिल होने का आग्रह किया है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण सतलुज, व्यास और रावी नदियों और मौसमी नालों में आए उफान के कारण पंजाब में भीषण बाढ़ आ गई है। कई जगहें बाढ़ से प्रभावित हुई हैं। राज्य प्राधिकारियों द्वारा एक अगस्त से दो सितंबर तक की स्थिति पर जारी बुलेटिन के अनुसार, बाढ़ से 30 लोगों की मौत हो गई है और 3.5 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
शाहरुख ने सोशल मीडिा मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, “पंजाब का हौसला और जज्बा कभी नहीं टूटेगा” अभिनेता (59) ने पोस्ट में लिखा, ‘‘पंजाब में इस विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं उनकी सलामती के लिए दुआ करता हूं। पंजाब का हौसला और जज़्बा कभी नहीं टूटेगा। भगवान उन पर कृपा करे।’’
करण जौहर ने ‘इंस्टाग्राम’ पर कहा, ‘‘पंजाब में बाढ़ की तबाही ने हमारे दोस्तों और परिवार के लिए बहुत मुश्किल वक्त खड़ा कर दिया है। मेरी दुआएं और ताक़त उन सभी के साथ हैं जो इस कठिन समय से गुजर रहे हैं। आप सभी से निवेदन है कि जो भी मदद हो सके, जरूर करें और सिर्फ सही और जांची-परखी जानकारी ही साझा करें।’’
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा कि पंजाब में बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों के प्रति उनकी संवेदना है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी सभी प्रभावित लोगों के लिए प्यार, शक्ति और प्रार्थनाएं हैं और मैं जमीनी स्तर पर अथक प्रयास कर रहे लोगों के प्रति आभार व्यक्त करती हूं ताकि हर परिवार को ठीक होने और पुनर्निर्माण के लिए आवश्यक समर्थन मिल सके।’’
गुरदासपुर जिले में लोगों की मदद कर रणदीप हुड्डा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘पानी पहले कम हो गया था, लेकिन आज फिर बढ़ गया है। नुकसान बेहद दुखद है। मैं यहां मौके पर लोगों की मदद कर रहा हूं और उनके बीच जागरूकता भी बढ़ा रहा हूं।’’ वह ग्लोबल सिख संगठन के जरिए लोगों की मदद कर रहे हैं। अभिनेता ने कहा कि जमीनी स्तर पर काफी मदद की जरूरत है, लेकिन वास्तविक काम तब शुरू होगा जब पानी का स्तर कम हो जाएगा क्योंकि कई लोगों के घर, फसलें और पशुधन नष्ट हो गए हैं।
अभिनेता सोनू सूद ने बुधवार को ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया कि जरूरतमंद लोग अभिनेता से संपर्क कर सकते हैं और वह उन्हें सहायता प्रदान करने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पंजाब के साथ हूं। इस विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित कोई भी व्यक्ति अकेला नहीं है। हम मिलकर हर एक व्यक्ति की मदद करेंगे ताकि वे फिर से अपने जीवन को पटरी पर ला सकें। अगर आपको किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है, तो कृपया संकोच न करें। हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे कि आप तक पहुंच सकें और हर संभव सहायता प्रदान करें। पंजाब मेरी आत्मा है। चाहे इसके लिए सब कुछ देना पड़े, मैं पीछे नहीं हटूंगा। हम पंजाबी हैं और हम कभी हार नहीं मानते।’’
पंजाब के कई सितारे बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद और समर्थन के लिए काम कर रहे हैं। दिलजीत दोसांझ गुरदासपुर और अमृतसर के दस सबसे ज्यादा प्रभावित गांवों में मदद कर रहे हैं। अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल, गायक करण औजला, रणजीत बावा, इंदरजीत निक्कू और सुनंदा शर्मा भी राहत कार्यों में जुटे हुए हैं।
गायक सतिंदर सरताज, जसबीर जस्सी और एमी विर्क ने भी अपना समर्थन दिया है। विर्क और उनकी टीम 200 गांवों में लोगों की मदद कर रही है। अभिनेता राजकुमार राव ने लोगों से प्रभावित परिवारों की मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ है जो इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। हम सभी आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। मैं अपनी ओर से सहायता कर रहा हूं और सभी से निवेदन करता हूं कि जो भी संभव हो सके, कृपया इन प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आगे आएं।’’
संजय दत्त ने इस स्थिति को हृदय विदारक बताया। उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब में बाढ़ से हुई तबाही वाकई दिल दहला देने वाली है। मैं बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं और उन्हें हिम्मत व ताकत मिलने की कामना करता हूं। मैं हर संभव मदद करूंगा। बाबाजी पंजाब में सभी का भला करें और उनकी रक्षा करें।’’
पंजाबी अभिनेत्री सोनम बाजवा ने ‘इंस्टाग्राम’ पंजाब की तस्वीरें साझा की और कहा कि वह मौके पर सक्रिय रूप से काम कर रहे संगठनों को दान देकर मदद करने की पूरी कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं पंजाब और बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। वहां से आने वाली तस्वीरें और कहानियां बहुत दुखद हैं, लेकिन जो बात मुझे उम्मीद देती है वह पंजाब की एकता और हिम्मत की भावना है, जो उन्होंने हमेशा दिखाई है।’’
अभिनेत्री करीना कपूर खान ने ‘इंस्टाग्राम’ पर कहा, ‘‘मेरी दुआएं उन सभी के साथ हैं जो उत्तर में बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। जल्दी से राहत आप तक पहुंचे। बाढ़ ने कई जानें ली हैं, घर उजाड़ दिए हैं और ज़िंदगियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। जो लोग मदद कर सकते हैं, वे भरोसेमंद राहत कोष में दान दें और स्थानीय राहत कार्यों में शामिल हों।’’ तापसी पन्नू ने कहा कि पंजाब को आपकी मदद की जरूरत है। सिर्फ स्थिति पर दुख जताने की बजाए मदद के लिए आगे आएं।’
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बाढ़ से जूझ रहे अपने पंजाब को देखकर दिल टूट गया है। मेरी प्रार्थनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं। हम मुश्किल समय में हमेशा साथ खड़े रहे हैं और मुझे यकीन है कि प्यार और समर्थन से हम इससे भी उबर जाएंगे। मजबूत रहो, हम तुम्हारे साथ हैं।’’