Punjab: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस पर भारतीय वायुसेना कर्मियों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की।
एक सूत्र ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी सुबह-सुबह आदमपुर एयरबेस गए। वायुसेना कर्मियों ने उन्हें हालात की जानकारी दी और उन्होंने हमारे बहादुर जवानों से बातचीत भी की।”
प्रधानमंत्री मोदी का एयरबेस का ये दौरा भारत और पाकिस्तान के बीच कई दिनों तक चले भीषण संघर्ष के बाद हो रहा है। सात मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पड़ोसी देश में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया
था।
भारत और पाकिस्तान ने 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई थी। हालांकि, भारत ने ये साफ कर दिया है कि उसने अपनी कार्रवाई को सिर्फ रोका है और उसकी कार्रवाई पाकिस्तान के रैवये के मुताबिक होगी।