Punjab: पंजाब के अमृतसर के दो युवकों को दो श्रीलंकाई नागरिकों का अपहरण करने और अल्बानिया के लिए वर्किंग वीजा का वादा करके फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की और पीड़ितों को बचाया, अमृतसर पुलिस कमिश्नर के मुताबिक छह श्रीलंकाई नागरिक भारत घूमने आए थे। दिल्ली में उनकी मुलाकात अमृतसर के दो युवकों से हुई, जिनमें से एक ने अल्बानिया के लिए वर्किंग वीजा की व्यवस्था करने का वादा किया था।
युवकों ने दो श्रीलंकाई नागरिकों एक पुरुष और एक महिला को अमृतसर बुलाया, जहां उन्हें बताया गया कि उनके वीजा मंजूर हो गए हैं। अमृतसर पहुंचने पर पीड़ितों का अपहरण कर लिया गया और उन्हें एक होटल में बंधक बना लिया गया। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने पीड़ितों के दोस्तों को वीडियो कॉल करके उनकी रिहाई के लिए 8,000 अमेरिकी डॉलर की फिरौती मांगी, पीड़ितों के दोस्तों ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी।
अमृतसर पुलिस ने होशियारपुर से दो श्रीलंकाई नागरिकों को सफलतापूर्वक ढूंढ निकाला और उन्हें मुक्त कराया और अपहरण में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार किया, हालांकि अपहरणकर्ताओं में से एक भागने में सफल रहा। पुलिस तीसरे साथी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि “श्रीलंका के कुछ नागरिक घूमने आए थे हिंदुस्तान, तो उसके चलते दिल्ली में उनको एक नागरिक मिला था तो उसने उनको बहकावे में लेकर कहा था कि अल्बेनिया का वीजा दिलवा दूंगा तो ये तीन ये मुल्जिम है इसमें से दो हमने गिरफ्तार किए हैं। इनके साथ षड़यंत्र में इन्होंने उनको अमृतसर बुलवाया। होटल में ठहरे हुए थे एक मेल और एक फीमेल को अपने साथ ले गए और वहां से जाके एक फिरौती की कॉल की। 8 हजार यूएस डॉलर आप डालो तो हम इनको छोड़ेंगे, तो जैसे ही ये सूचना मिली तो पुलिस एक्शन में आई केस रजिस्टर किया और स्पेशल टीम लगीं।
इसके साथ ही कहा कि तो दोनों जो पीड़ित थे उनको छुड़ाने में हम कामयाब हो गए होशियारपुर इलाके में।उसके बाद हमने जब इनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर ली तो फिर हम इनको ट्रैक करने में लगे आरोपितों को तो इसमें हम बहुत जल्द कामयाब हो गए, तीन में से दो आरोपित पकड़े गए हैं उनमें से एक आरोपित का बैकग्राउंड वो काफी क्रिमिनल है और हमारी जांच आगे बढ़ रही है और आने वाले समय में तीसरा आरोपित भी हम जल्दी पकड़ेंगे और दिल्ली में जो श्रीलंकन नेशनल की पहचान कराई थी जिसने इसको भी पकड़ा जाएगा।”