Pathankot: भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति के बाद पठानकोट में हालात सामान्य दिखे। दुकानें खुलीं नजर आईं, स्थानीय व्यवसाय भी फिर शुरू हो गए।
इलाके में बीते चार दिन से दुकानदार सीमित घंटों के लिए काम कर रहे थे। हालांकि, दोनों देशों के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
इलाके के एक ढाबा मालिक ने कहा, “पिछले चार दिनों से दुकानें बंद थीं। हम सुबह खुलते थे, लेकिन फिर शाम को जल्दी बंद करना पड़ता था, आज हमने अपनी दुकानें पूरी तरह से खोल दी हैं।”
मकैनिक की दुकान चलाने वाले एक शख्स ने सरकार के प्रयासों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि “यह अच्छा संकेत है, हमारा काम शुरू हो गया है, पीएम मोदी ने जो कुछ भी किया वो बहुत अच्छा था।”
एक और दुकानदार ने कहा कि “अब हम ठीक महसूस कर रहे हैं, यह अच्छी बात है कि ये बंद हो गया है।” ढाबा मालिक ने कहा कि “चार दिन हो गया बंद हुए दुकानें, सुबह खोलते हैं शाम को बंद हो जाती है। इसलिए सारा काम-धंधा हमारा चौपट हो गया है, बिलकुल चौपट हो गया है। आज सुबह से दुकानें खुलीं तो हैं। खुली हैं देखों, क्या बनता है।”
इसके साथ ही दुकानदारों का कहना है कि “तो जी बहुत बढ़िया हो गया। काम-काज चलने लगा। घर का डिब्बा चल रहा है, बाकी तो सब कुछ ठीक है। मोदी साहब, तो बहुत बढ़िया किया है।”