Chandigarh: आज चंडीगढ़ और पंजाब के कई हिस्सों में बारिश हुई, जिससे तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट आई।
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, मोहाली, रूपनगर, राजपुरा समेत कई जगहों पर बारिश हुई।
पड़ोसी राज्य हरियाणा में अंबाला और पंचकूला में बारिश हुई, दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में भी भारी बारिश हुई।
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि ” यह वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बारिश हुई है। चंडीगढ़ में जो अभी तक बारिश है 8:30 बजे तक 15 मिमी बारिश हो चुकी थी लेकिन उसके बाद। 8:30 के बाद भी बारिश अभी तक लगी हुई है जो इसका असर है वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का वो आज रहेगा।
उन्होंने कहा कि आज और भी बारिश हो सकती है अगर हम क्लाउड पिक्चर भी देखते हैं तो चंडीगढ़ और पंजाब में क्लाउडीनेस है। आज जो चंडीगढ़ का तापमान सामान्य से काफी कम रहेगा।”