Chandigarh: देश के 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की लिस्ट में शामिल हुआ चंडीगढ़

Chandigarh:  चंडीगढ़ शहर देश के 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में से एक है। पिछले कई दिनों से शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 300 से ज्यादा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक 301 से 400 के बीच एक्यूआई ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में होता है।

एक्सपर्ट का कहना है कि शहर में एयर क्वालिटी पराली जलाने, कंस्ट्रक्शन के वक्त निकलने वाले धूल और इससे जुड़े कई और कारणों से खराब होती है। वो बताते हैं कि सर्दियों के महीनों में ये और बढ़ जाता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर ऐप के मुताबिक सोमवार को चंडीगढ़ का एक्यूआई शाम सात बजे तक 331 दर्ज किया गया। समीर ऐप पर हर घंटे डेटा अपडेट होता है।

पर्यावरण विभाग के निदेशक टी.सी. नौटियाल ने बताया कि “अभी तो चंडीगढ़ का एक्यूआई है वो 330-340 पर है और जो वेरी पुअर कैटेगरी में है और पिछले चार-पांच दिन से ये ऊपर चल रहा है,320, 330, 340 ऐसा ही चल रहा है और ऐसा लगता है कि जब तक बारिश और हवा कृपा नहीं करेगी तब तक नीचे आने की संभावना मुझे कम नजर आ रही है।”

“स्टबल बर्निंग का ईशू चल रहा है और ये पर्टिकुलर वक्त जो है क्लाइमेट इसमें वेदर कंडिशन में ऐसा होता है जबकि हवा हिलती-डुलती नहीं है। बहुत ज्यादा हवा रोल नहीं करती। उसकी स्पीड कम होती है। म्युनिसिपल कारपोरेशन के साथ हमारी कल मीटिंग हुई है। म्युनिसिपल कारपोरेशन को ये कहा गया है कि वो रात में स्वीपिंग करे और वेट स्वीपिंग करे, अपनी रोड को धो दें ताकि रोड साइड डस्ट है वो कम से कम आ जाए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *