Amritsar: सिखों के पांचवें गुरु अर्जन देव महाराज के शहीदी दिवस पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, इस दौरान सिखों ने लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए ठंडी और मीठी ‘छबील’ पिलाई। इसके साथ ही बर्तन माजे और कार सेवा भी की।
गुरु अर्जन देव सिखों के 10 गुरुओं में से पांचवें गुरु हैं, उन्होंने सिख धर्म को बढ़ाने और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वह चौथे सिख गुरु, गुरु रामदास के सबसे छोटे बेटे थे। गुरु अर्जन देव 30 मई 1606 को शहीद हुए थे, सिख हर साल शहीदी पर्व पर उनकी शहादत को याद करते हैं।
श्रद्धालुओं का कहना है कि “आज के दिन साहिब श्री अर्जन सिंह महाराज का शहीदी दिवस मनाया जाता है और दरबार साहिब में ठंडा-मीठा पानी “छबील” परोसा जा रहा है। श्रद्धालु ठंडी-मीठी छबील ले रहे हैं और गुरु रामदास बादशाह के चरणों में अपना सिर झुका रहे हैं।”