Amritsar: जालियांवाला बाग हत्याकांड की 106वीं बरसी, देश भर से आए लोगों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Amritsar:  13 अप्रैल 1919… यही वो दिन था, जब जालियांवाला बाग में तीन सौ उन्यासी भारतीयों को ब्रिटिश हुकूमत ने गोलियों से भून दिया था। वे पंजाब में अमृतसर के जालियांवाला बाग में रॉलैट एक्ट के विरोध में बैठक कर रहे थे, उस रुह कंपा देने वाले नरसंहार को 106 साल हो गए। इस दिन देश भर से लोग जालियांवाला बाग आए और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

पर्यटकों ने कहा कि “आज हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। आज 13 अप्रैल का जो दिवस है, 1919 को जो हमारे यहां के लोगों ने शहादत दी है, एक टाइप का प्रोटेस्ट कर रहे थे। पीसफुल प्रोटेस्ट कर रहे थे रॉलैट एक्ट के खिलाफ। और जनरल डायर के आदेशों पे, मतलब निहत्थे लोगों पर, जो शांतिपूर्ण ढंग से विरोध कर रहे थे उसका, उसके ऊपर गोलियां चला दी गईं। उस संगत के ऊपर। और इतने लोग शहीद हुए। एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। हमें उसको याद रखना चाहिए। उसके कारण, उन लोगों की शहादत के कारण हम लोगों को आजादी मिली है। और हमें उसको बहुत वैल्यू करना चाहिए।”

“ये एक जगह है, जो इंडियन सरकार ने प्रिजर्व करके रखा है, जहां पर हिस्ट्री को आप आके देख सकते हो। और अगर आपको हिस्ट्री में इंटेरेस्ट है, तो यहां पे जरूर विजिट करें। यहां पे और भी ज्यादा जानने को मिलेगा कि जो लोगों ने इस देश को आजाद करने के लिए जो जानें दी हैं अपनी, उसकी सिगनिफिकेंस क्या है और आज हम इस फ्रीडम में जी रहे हैं, उसको अचीव करने के लिए हम लोगों ने, हमारे जो फ्रीडम फाइटर्स थे, उन लोगों ने कितना सैक्रिफाइस किया, आज जो हम यहां पे खड़े हैं, फ्रीली, किसी भी चीज की फ्रीडम ऑफ स्पीच, और इन सब चीजों को पाने के लिए हमने कितनी मेहनत की है।”

लोगों ने जोर दिया कि नई पीढ़ी को गहराई से इतिहास जानना चाहिए। उन्हें संतोष था कि फिल्में और डिजिटल प्लेटफॉर्म इतिहास के प्रति जागरूकता बढ़ा रही हैं। अब जालियांवाला बाग में हत्याकांड की जगह एक संग्रहालय बना हुआ है। उसमें रॉलैट एक्ट का विरोध करने वाले शहीदों से जु़ड़ी यादें संजोई गई हैं।

इसके साथ ही लोगों ने कहा कि “यहां आके बहुत अच्छा लग रहा है। हमारे कंट्री के बारे में जानने के लिए बहुत कुछ पता चला। हमारे हीरोज ने जो कंट्रीब्यूशंस दिए हैं, हमारे कंट्री के लिए, वो कहीं ना कहीं बहुत बड़ी चीज है। और आज के जेनरेशन को यही बोलना चाहूंगी कि हमारे इतिहास के बारे में कुछ जानें, पढ़ें, और कहीं ना कहीं जो मूवीज आ रहे हैं, ये सब टॉपिक्स के बारे में, ये बहुत अच्छी बात है, ताकि यहां पे आज कल इंटरनेट और इंफॉर्मेशन के द्वारा लोगों की अवेयरनेस बढ़ रही है। तो उम्मीद यही है कि हमारे हीरोज के बारे में जाना जाए और उनको नमन किया जाए।”))

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *