Amritsar: भारत के 119 अवैध प्रवासियों को लेकर 15 फरवरी को अमृतसर पहुंच सकता है अमेरिकी विमान

Amritsar: अमेरिका का एक सैन्य विमान वहां अवैध रूप से रह रहे 119 भारतीयों को लेकर शनिवार रात अमृतसर पहुंच सकता है। सूत्रों के अनुसार यह डोनाल्ड ट्रंप के पिछले महीने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद यहां से निर्वासित किया जाने वाला भारतीयों का दूसरा जत्था होगा।

महीने की शुरुआत में अमेरिका का एक सैन्य विमान भारत के विभिन्न राज्यों के 104 अवैध प्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा था, ट्रंप प्रशासन ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत इन लोगों को भारत निर्वासित किया था।

सूत्रों ने बताया कि एक सैन्य विमान 119 भारतीयों को लेकर 15 फरवरी को पंजाब के अमृतसर पहुंचेगा, उन्होंने कहा कि विमान के शनिवार रात करीब 10 बजे अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरने की उम्मीद है।

सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका से निर्वासित किए जाने वाले 119 अवैध भारतीय प्रवासियों में पंजाब के 67, हरियाणा के 33, गुजरात के आठ, उत्तर प्रदेश के तीन, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान के दो-दो और हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर का एक-एक व्यक्ति शामिल है।

ट्रंप प्रशासन अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों के दूसरे जत्थे को ऐसे समय में निर्वासित करेगा, जब प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी ने वाशिंगटन में ट्रंप के साथ साझा बयान में मानव तस्करी के उस ‘‘पारिस्थितिकी तंत्र’’ के खिलाफ लड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया, जो आम परिवारों के लोगों को बड़े सपनों और वादों का झांसा देकर दूसरे देशों में अवैध प्रवासियों के रूप में बसाने में शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *