West Bengal: बीजेपी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में हिंदू टारगेटेड हमलों के शिकार हैं और पुलिस ने दंगाइयों को “खुली छूट” दे रखी है।
राज्य में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के बाद हिंसा की घटनाएं देखी गई हैं, जिसके कारण दंगा प्रभावित लोगों का पलायन हुआ है, खासकर मुर्शिदाबाद जिले में।
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए पूछा कि क्या उनकी सरकार बुनियादी मानवीय मूल्यों के प्रति पूरी तरह असंवेदनशील हो गई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने दंगाइयों को खुली छूट दे रखी है, उन्होंने कहा कि पीड़ितों को डर है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर तैनात केंद्रीय बलों के चले जाने के बाद उन पर फिर से हमला किया जाएगा।
बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने बताया कि “ममता जी बंगाल में क्या हो रहा है? वोट बैंक के लिए आप कहां तक गिरेंगी। कितना गिरेंगी? क्या मतलब है इसका? हिंदू मारे जा रहे हैं, पलायन कर रहे हैं अब तो टीवी में आप लोग सब दिखा रहे हैं। किस तरह से एक ही गली में हिंदुओं की दुकान जलाई गई मुस्लिम की छोड़ दी गई। टारगेटेड अटैक रहा है। गरीब को, दलित को लोगों पर। कल तो मैं एक टीवी चैन्नल पर देख रहा था उस दिन उसने दो लाख रुपये रखे थे अपनी पत्नि के इलाज के लिए उसको जला दिया गया। ये तो अमानवीय है ममता जी।”