West Bengal: चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के बारासात और मथुरापुर लोकसभा सीट के एक-एक बूथ पर फिर से वोटिंग कराने का आदेश दिया।
आयोग ने बताया कि सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक फिर से वोटिंग होगी, यह फैसला चुनाव अधिकारियों, जिला निर्वाचन अधिकारियों और संबंधित पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बारासात सीट का बूथ देगंगा विधानसभा सीट के कदमबागछी सरदार पारा एफपी स्कूल में है। वहीं मथुरापुर का बूथ काकद्वीप विधानसभा सीट में है।
इस बीच बीजेपी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर डायमंड हार्बर लोकसभा सीट के कई पोलिंग बूथ पर फिर से वोट कराने की मांग की है, इन सभी सीट पर एक जून को अंतिम चरण में वोटिंग हुई थी।