West Bengal: पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों से चुनाव के बाद हिंसा की खबरें आने के बाद चुनाव आयोग ने केंद्रीय बलों की लगभग 400 कंपनियों को 19 जून तक वहीं रोकने का फैसला किया है।
एक अधिकारी ने बताया कि ”चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल की मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए ये फैसला किया गया है।”
इससे पहले चुनाव आयोग ने केंद्रीय बलों के जवानों को काउंटिंग के दो दिन बाद तक छह जून तक बनाए रखने का फैसला किया था।