Waqf Bill: मुस्लिम समुदाय के सदस्यों के एक समूह ने राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पारित होने पर जश्न मनाया, उन्हें मोमबत्तियां जलाते और पटाखे फोड़ते देखा गया।
एक सदस्य ने बताया कि “वक्फ संशोधन विधेयक राज्यसभा में पारित हो गया है और यह मुस्लिम समुदाय के विकास के लिए समर्पित है। अब यह राष्ट्रपति के पास जाएगा और लागू किया जाएगा, हम उन मुसलमानों के विकास से खुश हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।”
बता दें, वक्फ संशोधन विधेयक पर 13 घंटे से भी अधिक समय तक चली चर्चा के बाद गुरुवार देर रात ढाई बजे के बाद राज्यसभा ने भी अपनी मुहर लगा दी। लोकसभा पहले ही विधेयक को अपनी मंजूरी दे चुकी है।
विधेयक अब हस्ताक्षर के लिए राष्ट्रपति के पास जाएगा और सरकार की ओर से अधिसूचित होते ही कानून का रूप ले लेगा।