Vote Chori: अखिलेश यादव ने राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों का किया समर्थन

Vote Chori: समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों का समर्थन किया।

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ ‘वोट चोरी’ नहीं बल्कि ‘डकैती’ है। यादव ने कहा, ‘‘यह चोरी नहीं है। चोरी छोटी होती है। यह खुलेआम की गई डकैती है।’’

गांधी ने आरोप लगाया था कि देश में जानबूझकर वोटों की चोरी की जा रही है। समाजवादी पार्टी के नेता ‘विजन इंडिया: स्टार्टअप समिट’ में भाग लेने के लिए बेंगलुरू में थे।

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर यादव ने कहा कि उन्होंने अभी तक बूथ स्तर का विश्लेषण नहीं किया है, लेकिन उन्होंने नतीजे देखे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव एक लोकप्रिय चेहरा हैं और महागठबंधन सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ था। हमारा दृष्टिकोण सकारात्मक है, जबकि विपरीत पक्ष का दृष्टिकोण विभाजनकारी है।’’

अखिलेश यादव, प्रमुख, समाजवादी पार्टी ‘‘ये केवल वोट चोरी नहीं है। ये वोट चोरी से ऊपर वाला मामला है। बीजेपी वोट चोरी से ऊपर वाला काम करती है। वोट चोरी से ऊपर क्या बोलेंगे हमारे यहां डकैती बोलते हैं, तो ये वोट डकैती है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *