Vote Chori: राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा का पलटवार

Vote Chori: काँग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है, भाजपा ने कहा कि चुनाव के दौरान राहुल गांधी विदेश घूमने चले जाते हैं तो जीतेंगे कहां से। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में मतदान है और ये हरियाणा चुनाव की बात कर रहे हैं। बता दें कि राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि हरियाणा चुनाव में 25 लाख फर्जी वोटर पंजीकृत थे। उन्होंने कहा कि हर आठ में एक मतदाता फर्जी था। कांग्रेस नेता ने कहा कि हरियाणा में फर्जी वोटों से जनादेश चुराया गया।

राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता किरेन रिजिजू ने कहा कि ‘नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, पिछले संसद सत्र में राहुल गांधी एक महिला की तस्वीर टीशर्ट पर छपवाकर घूमते रहे। उस महिला ने ही कांग्रेस पार्टी को डांटा। अब जब बिहार में चुनाव हो रहा है तो वे हरियाणा चुनाव का मुद्दा उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने विदेशी महिला का जिक्र किया, संसद सत्र के दौरान राहुल गांधी चुपके से कंबोडिया निकल जाते हैं, थाईलैंड निकल जाते हैं। बिहार में चुनाव प्रचार चल रहा है तो वे कोलंबिया चले गए। वे विदेश जाते रहते हैं और विदेश से जो प्रेरणा मिलती है। उसे लेकर वे आपका समय बर्बाद करते हैं। नेता प्रतिपक्ष को तथ्यों पर बात करनी चाहिए और फिजूल की बातें नहीं करनी चाहिए।’

‘इनका बम फटता क्यों नहीं’-
रिजिजू ने कहा कि ‘राहुल गांधी ने एग्जिट पोल में जीत का दावा किया, लेकिन 2004 के चुनाव में हम भी एग्जिट पोल में जीत रहे थे, लेकिन हमने तो उसका रोना नहीं रोया। एग्जिट पोल को कभी गाली नहीं दी। जब राहुल गांधी के पक्ष में एग्जिट पोल जाते हैं तो वे अच्छा बताते हैं और जब विरोध में जाता है तो गाली देते हैं। ये बताते हैं कि हाइड्रोजन बम फटेगा, लेकिन इनका एटम बम फटता क्यों नहीं है?’

किरेन रिजिजू ने कहा कि ‘हाल ही में कांग्रेस के एक नेता ने पार्टी से इस्तीफा दिया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हरियाणा में तालमेल ही नहीं है तो वे कैसे जीत सकते हैं? यहां राहुल गांधी चुनाव आयोग को गाली दे रहे हैं। अगर वे इस तरह से बात करेंगे तो उन पर कौन विश्वास करेगा। कांग्रेस के नेता ही कह रहे हैं कि जब तक राहुल गांधी नेता रहेंगे तब तक कांग्रेस पार्टी नहीं जीत सकती।’

उन्होंने कहा कि ‘भाजपा पार्टी में अनुशासन, काडर की ताकत है। हम 24 घंटे दौड़ते हैं, यही भाजपा की व्यवस्था है और इसी के दम पर हम जीतते हैं। मतदाता सूची सभी के पास होती है, चुनाव आयोग की वेबसाइट पर होती है। सूची में अगर कोई गड़बड़ी है तो उसे हटाने के लिए प्रक्रिया भी मौजूद है। एसआईआर भी मतदाता सूची शुद्धिकरण के लिए हो रहा है। जिन लोगों के नाम कथित तौर पर मतदाता सूची से कट रहे हैं, वो शिकायत नहीं कर रहे हैं और राहुल गांधी रो रहे हैं! राहुल गांधी लोगों से नहीं जुड़ते और दुनियाभर की बात करते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *