Varanasi: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा चुनाव में एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिलने के बीजेपी के दावे पर भरोसा जताया, साथ ही उन्होंने दावा किया है कि वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत फिर तय है।
वाराणसी में चुनाव प्रचार करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि इस सीट से लोग एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी को चुनेंगे, पीयूष गोयल ने वाराणसी में बीजेपी की जीत पर संदेह जताने वाले विपक्ष के दावे को दरकिनार कर दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष शेख चिल्ली के सपने देख रहा है।
उन्होंने विपक्ष की परिवारवाद की राजनीति की आलोचना की। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को मैनपुरी और अपने परिवार के अलावा कुछ भी नहीं दिखता। पीयूष गोयल ने महाराष्ट्र में भी बीजेपी गठबंधन की भारी जीत का दावा किया। उनके मुताबिक मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में बीजेपी और उसके सहयोगी दल 42 सीटों पर कब्जा करेंगे।
पीयूष गोयल मुंबई नॉर्थ सीट से बीजेपी उम्मीदवार हैं, वहां 20 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवें दौर में चुनाव हुए थे। पीयूष गोयल ने कहा कि बनारस के हमारे भाई-बहन, बनारस का हमारा प्रधानमंत्री मोदी का परिवार, एक बार फिर मोदी जी को चुन करके देगा, अखिलेश को ईष्या है और वो मैनपुरी और अपने परिवार के बाहर देख ही नहीं सकते। बड़ा दुखद है कि उत्तर प्रदेश को उन्होंने विकास से वंचित रखा और उत्तर प्रदेश के लोग मुंहतोड़ जवाब देंगे समाजवादी और कांग्रेस को।