UP Assembly: उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदस्यों से सदन को साफ रखने की अपील की, जब विधानसभा अध्यक्ष ने फर्श पर ‘पान मसाले’ के दाग देखे तो उन्हें साफ करवाया और विधायकों से सफाई रखने का आग्रह किया।
स्पीकर ने कहा कि ये दाग एक विधायक द्वारा कथित तौर पर फर्श पर थूकने की वजह से लगे थे, महाना ने घटना का एक वीडियो भी शेयर किया। इसमें फर्श पर दाग दिखाई दे रहे थे, लेकिन उन्होंने किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिया।
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि ”मुझे सूचना मिली कि हमारे विधानसभा के इस हॉल में किसी माननीय सदस्य ने पान मसाला खाकर अपना वहीं पर सेवाएं दे दी थीं।मैं आया था और मैंने उसको साफ करवाया है।
मैंने वीडियो में उस माननीय सदस्य को देख भी लिया है, लेकिन मैं किसी इंडिविजुअल को अपमानित नहीं करना चाहता, आगे से मेरी सभी सदस्यों से यही निवेदन है कि किसी भी अपने साथी को ये करते हुए देखें तो वो लोग वहीं रोक दें। मेरी बात समझे हम सब की विधान सभा है, ये सिर्फ एक अध्यक्ष की विधान सभा नहीं है, ये 403 मेंबर्स की बराबर की जिम्मेदारी है और उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की विधानसभा है।”