Swati Maliwal: हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के. माधवी लता ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में कहा कि एएपी को अपने ही नेता पर शक है, मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार ने मालीवाल पर कथित तौर पर हमला किया था। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को मामले में एफआईआर दर्ज की और कुमार को आरोपित बनाया।
वहीं शुक्वार को अरविंद केजरीवाल के आवास के सीसीटीवी फुटेज का कथित वीडियो ऑनलाइन सामने आया, 52 सेकंड के वीडियो में स्वाति मालीवाल मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा कर्मचारियों से बहस करतीं नजर आ रही हैं।
कथित वीडियो में स्वाति मालीवाल को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने पुलिस कंट्रोल को फोन किया है और पुलिस कर्मियों के आने तक इंतजार करेंगी, स्वाति मालीवाल ने कहा कि वह सब बताएंगी, मुझे डीसीपी से बात करने दीजिए। स्वाति मालीवाल सुरक्षाकर्मी को चेतावनी देते हुए कहती है कि अगर उसने उन्हें छुआ तो वे उसकी नौकरी खा जाएंगी।
हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार के. माधवी लता ने कहा कि आपका कहना है इतने सालों से जो स्वाति जी खुद के पार्टी है उन पर ही उनको शंका आ गया है, तो इसमें तो दो बात निकलेंगी। एक या आपको अपने लोगों को चुनने में आपको काबिलियत नहीं है या दो जिनको आप चुनते हैं उन पर आपको विश्वास नहीं है, अगर आप खुद की पार्टी की एक स्त्री पर विश्वास नहीं कर सकते है, तो सवाल उठेगा कि क्या आपके ऊपर आम जनता विश्वास पर सकती है?