Swaraj Kaushal: बांसुरी स्वराज के पिता स्वराज कौशल का हुआ निधन, 73 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Swaraj Kaushal: मिजोरम के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ अधिवक्ता स्वराज कौशल का गुरुवार को निधन हो गया। वो 73 वर्ष के थे। दिल्ली बीजेपी ने एक बयान में उनके निधन की जानकारी दी। कौशल दिवंगत बीजेपी नेता सुषमा स्वराज के पति थे। उनकी बेटी बांसुरी स्वराज नई दिल्ली से सांसद हैं।

पार्टी ने एक संदेश में कहा, ‘‘हमें मिजोरम के पूर्व राज्यपाल, वरिष्ठ अधिवक्ता स्वराज कौशल के आकस्मिक निधन की सूचना देते हुए दुख हो रहा है।’’ एक बीजेपी नेता ने बताया कि दोपहर में कौशल ने सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें एम्स ले जाया गया और वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बीजेपी नेता ने बताया कि कौशल का अंतिम संस्कार लोधी रोड श्मशान घाट पर किया जाएगा। बांसुरी स्वराज ने ‘एक्स’ पर एक भावुक पोस्ट में कहा कि उनके पिता का स्नेह, अनुशासन, सादगी, देशभक्ति और असीम धैर्य उनके जीवन का प्रकाश पुंज था।

नई दिल्ली से बीजेपी सांसद ने कहा, ‘‘दिल गहरी पीड़ा से भर गया है, फिर भी मन में ये विश्वास है कि अब आपका सर्वशक्तिमान ईश्वर की उपस्थिति में मां से पुनर्मिलन हो गया है और आपको असीम शांति प्राप्त हुई है। आपकी बेटी होना मेरे जीवन का सबसे बड़ा गौरव है और आपकी विरासत, मूल्य एवं आशीर्वाद मेरे आगे के सफर का आधार होंगे।’’

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कौशल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन की खबर पीड़ादायक है। उन्होंने सार्वजनिक जीवन और विधि क्षेत्र में कौशल के योगदान को याद किया तथा कहा कि राष्ट्र और समाज के प्रति उनकी सेवा अविस्मरणीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *