Srinagar: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे राउंड की वोटिंग देखने अलग-अलग देशों के राजनयिक श्रीनगर पहुंचे।
जम्मू कश्मीर में विधानसभा की 26 सीटों पर वोटिंग के लिए 3,500 पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं और 13,000 से ज्यादा चुनाव कर्मियों को तैनात किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, सशस्त्र पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों के जवान सुबह पोलिंग सेंटर के लिए रवाना हुए।
उन्होंने बताया कि दूसरे दौर की वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। साथ ही स्ट्रांग रूम की चौबीसों घंटे डिजिटल निगरानी रखी जा रही है।