Srinagar: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आत्मविश्वास और निडरता से काम किया है, राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी गठबंधन करेगी लेकिन कार्यकर्ताओं की इज्जत को ध्यान में रख कर।
राहुल गांधी ने श्रीनगर में पार्टी नेताओं के साथ बैठक में कहा कि विपक्षी गुट इंडिया ने बीजेपी का कॉन्फिडेंस खत्म कर दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि “मेरा आपके साथ दूसरा रिश्ता है। इस बात को मैं मतलब हर बार यहां आता हूं ये मुझे और गहराई से समझ आती है। ये बहुत पुराना रिश्ता है, खून का रिश्ता है, तो ये मैसेज मैं आपको देना चाहता था। दो-तीन और चीजें कहूंगा। अगर कॉन्फिडेंस से, निडरता के साथ किसी ने जम्मू कश्मीर में काम किया है तो वो कांग्रेस का कार्यकर्ता है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि आप लोगों को क्या सहना पड़ता है। मैंने कर्रा साहब को कहा है, खरगे जी ने भी कहा है कि गठबंधन होगा मगर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता की इज्जत मेनटेन करके होगा। सीधी सी बात है प्यार से होगा, दोस्ती से होगा। मगर हमारा जो कार्यकर्ता है उसकी इज्जत के साथ होगा, मगर एक बात बदल गई है और ये आपने टीवी पर देखा होगा कि चुनाव में नरेंद्र मोदी जी के कॉन्फिडेंस को इंडिया गठबंधन ने खत्म कर दिया है।”