Ravi Kishan: एक्टर-पॉलिटिशियन रवि किशन ने मुंबई में पत्नी प्रीति किशन के साथ एक एनजीओ का दौरा कर अपना 56वां जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग बच्चों से मुलाकात की और उनको खाने का सामान भी दिया।
इस दौरान, रवि किशन ने पारंपरिक लुक चुना। उन्होंने हल्के पीले रंग का शॉर्ट कुर्ता, सफेद पायजामा और काले-लाल रंग की स्लाइडर्स पहनी थी।
इसके साथ ही उन्होंने गले में पीले रंग का स्टॉल भी डाला हुआ था, जो उनके लुक को बेहतर बना रहा था।
पेशेवर मोर्चे पर, रवि किशन हाल ही में तेलुगु पीरियड एक्शन थ्रिलर फिल्म “डाकू महाराज” में नंदमुरी बालकृष्ण, बॉबी देओल और दूसरे कलाकारों के साथ नजर आए थे।
वे जल्द ही विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित हिंदी एक्शन कॉमेडी फिल्म “सन ऑफ सरदार 2” में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के साथ नजर आएंगे।
— Ravi Kishan (@ravikishann) July 17, 2025