Rajasthan Result: रुझानों के बीच बयानबाजियों का मुकाबला भी तेज होता नजर आ रहा है। सरकारें अपनी-अपनी सरकार बनाने के दावे तो कर ही रहे है लेकिन एक-दूसरे को तंज कसने में भी लगे हुए है राजस्तान में सियासी पारा बेहद ही गरम है क्योंकि यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच की टक्कर है।
अब देखने वाली बात है राजस्थान की सत्ता में किसा सूखा पड़ता है, बहरहाल ये तो रुझानों के बाद साफ हो जाएगा। लेकिन इससे पहले अब बीजेपी ने एक बड़ा बयान दिया है।
अब केद्रींय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि बीजेपी इस बार राजस्थान में प्रचंड बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी जादूगर का जादू खत्म हो गया है…राजस्थान की जनता ने हकीकत पर वोट किया है…मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी भाजपा सरकार बनाएगी।