Rajasthan Polls: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह से मतदान जारी है।
झालावाड़ में सभी महिलाओं के लिए ‘पिंक बूथ’ बनाया गया। इस बूथ में सिर्फ महिलाएं ही मतदान के लिए पहुंची।
पिंक बूथ का संचालन सिर्फ महिलाएं ही करेंगी, केंद्रीय बलों ने बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं ताकि मतदान सुचारू रूप से चल सके।
पिंक बूथ पर मतदान शुरू होने से पहले मॉक पोल कराया गया। बता दें कि राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं लेकिन मतदान 199 सीटों पर होगा
क्योंकि श्रीगंगानगर जिले की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर के निधन के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया है।