Rajasthan Elections: जयपुर में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे मतदान केंद्र

Rajasthan Elections: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार सुबह मतदान शुरू होते ही जयपुर में बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचे। सवाई माधोपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा ने वोट डालने के बाद कहा कि बीजेपी प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

कई मतदाता, युवा और बुजुर्ग भी सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े नजर आए। वोट डालने आए दिव्यांग शख्स ने कहा कि अगर वो वोट नहीं करेंगे तो जनता का क्या होगा। वोट देना बहुत जरूरी है।

हाल ही में हार्ट का ऑपरेशन कराने वाले एक दूसरे मतदाता ने कहा कि अगर जनता ही वोट नहीं करेगी तो सरकार कैसे बनेगी? उन्होंने राजस्थान में अच्छी सरकार बनने की भी उम्मीद जताई। सवाई माधोपुर के अतिरिक्त एसपी हिमांशु ने बताया कि प्रशासन की तरफ से सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस कांस्टेबल, आरएसी, होमगार्ड, सीपीएफएफ को भी तैनात किया गया है। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है।

राजस्थान में 200 विधानसभा क्षेत्रों में से 199 पर मतदान शनिवार सुबह सात बजे शुरू हुआ। श्रीगंगानगर के करणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है, वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। किरोड़ी लाल मीणा, बीजेपी प्रत्याशी, सवाई माधोपुर “भारतीय जनता पार्टी प्रचंड, प्रचंड, प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।”

मतदाताओं का कहना है कि “मेरा अभी हाल में हार्ट का ऑपरेशन हुआ है, इसीलिए मेरे दिक्कत है चलने-फिरने में। वोट तो डालना पड़ेगा, वोट तो हमारा है, सरकार हमारी है। अगर हम वोट नहीं डालेंगे तो सरकार कैसे बनेगी? इसीलिए वोट तो डालना पड़ेगा। अब वोट डाल लिया अब जा रहे हैं, अच्छी सरकार बने ये कामना करते हैं।”

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु का कहना है कि “हमने चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से हो इसके लिए माकूल व्यवस्था की गई है। सभी बूथों पर हमारा प्रयाप्त जाब्ता है, हमने पुलिस के अंदर, पुलिस कांस्टेबल, आरएसी, होमगार्ड, सीपीएफएफ की कंपनियों का स्टैटिक जाब्ता तैनात किया है, पुलिस मोबाइल वैन लगाई है, स्टैटिक फोर्स लगाई है। और हर चार से पांच मिनट के गैप में कोई न कोई पोलिंग पार्टी सुपरवाइज कर रही है। माकूल व्यवस्था है हमारी तरफ से। और हम यही कहेंगे कि चुनाव बिल्कुल शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *