Raj Thackeray: बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने उन्हें हिंदी सिखा दी है।
दरअसल ठाकरे ने दुबे पर पलटवार करते हुए एक कार्यक्रम में हिंदी में कहा, ‘‘आप मुंबई आइए। मुंबई के समंदर में डुबो-डुबोकर मारेंगे।’’ इससे पहले महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर दुबे ने ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘‘तुमको पटक पटक के मारेंगे।’’
ठाकरे के बयान के बाद दुबे ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैंने राज ठाकरे को हिंदी सिखा दी?”
‘मराठी मानुष’ के मुद्दे पर दबाव बनाने के लिए जाने जाने वाले ठाकरे ने स्कूलों में कक्षा एक से तीसरी भाषा शुरू करने के बीजेपी नीत सरकार के फैसले के विरोध में अपने चचेरे भाई और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ फिर से हाथ मिला लिया है।
मैंने राज ठाकरे को हिंदी सिखा दी ? https://t.co/5YpM1SrzDt
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 18, 2025
हालांकि, इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने अपना आदेश वापस ले लिया था। (एमएनएस) अध्यक्ष राज ठाकरे ने बताया कि “एक बीजेपी सांसद ने कहा कि वे मराठी लोगों को पीटेंगे। मैं उन्हें मुंबई आने की चुनौती देता हूं। हम उन्हें समुद्र में डुबोकर मारेंगे।”