Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने रायबरेली में दाढ़ी काटने वाले नाई को गिफ्ट किए सैलून में इस्तेमाल होने वाले सामान

Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के रायबरेली में राहुल गांधी के बाल और दाढ़ी काटने वाले नाई को उनकी ओर से बेहद खास गिफ्ट मिला है, राहुल गांधी ने लालगंज में न्यू मुंबा देवी हेयर कटिंग सैलून चलाने वाले मिथुन को एक शैम्पू कुर्सी, दो बाल काटने वाली कुर्सियां और एक इनवर्टर गिफ्ट किया है।

राहुल गांधी की नाई की दुकान पर जाने का वीडियो सोशल मीडिया में बहुत वायरल हुआ था। जिसके बाद बाल काटने वाले नाई मिथुन के सैलून की ओर लोगों का ध्यान गया, राहुल गांधी की ओर से बाल काटने संबंधी सामान मिलने के बाद नाई मिथुन बहुत खुश है।

मिथुन ने कहा कि “एक शैम्पू चेयर है, दो हेयर कट चेयर है और एक इनवर्टर है, सरजी जब आए थे तो बाल और डाढ़ी कराने तो उस समय लाइट चली गई थी, तो उन्होंने हमें गिफ्ट किया।” उन्होंने कहा कि “हमें बहुत खुश थी और हमने कभी सोचा भी नहीं था कि इतनी छोटी सी दुकान में सरजी आएंगे, आ गए तो हमें लगा कि हकीकत है। राहुल जी आए थे। हमें बहुत खुशी हुई थी। वो दिन हम जिंदगी भर याद करेंगे। उस दिन को याद करेंगे। जिस तारीख को आए थे, वो हमारे लिए बहुत अच्छा दिन था।”

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मई में रायबरेली दौरे पर गए थे और उस दौरान उन्होंने मिथुन की दुकान पर बाल और डाढ़ी कटवाई थी। मिथुन की दुकान पर बाल कटवाने वाले ग्राहक ने कहा, “इनके लिए बड़ी खुशखबरी ये है कि इनका धंधा, जब से राहुलजी आए हैं, तीन गुना हो गया है। दिन भर पैसा कमाते हैं और खर्चा भी करते हैं। इनका दुकान देखिए पहले सात बजे बंद हो जाती थी लेकिन अभी देखिए इतना टाइम हो गया है लेकिन खुला है। हमें तो खुशी होती है कि वो हमारे सांसद हैं, हमने उनको वोट दिया है और हमारे वोट की ताकत से वो संसद में पहुंचे हैं।”

नाई का कहना है कि “एक शैम्पू चेयर है, दो हेयर कट चेयर है और एक इनवर्टर है। सरजी जब आए थे तो बाल और डाढ़ी कराने तो उस समय लाइट चली गई थी, तो उन्होंने हमें गिफ्ट किया। हमें बहुत खुश थी और हमने कभी सोचा भी नहीं था कि इतनी छोटी सी दुकान में सरजी आएंगे, आ गए तो हमें लगा कि हकीकत है। राहुल जी आए थे। हमें बहुत खुशी हुई थी। वो दिन हम जिंदगी भर याद करेंगे। उस दिन को याद करेंगे। जिस तारीख को आए थे, वो हमारे लिए बहुत अच्छा दिन था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *