Rafale: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंबाला वायुसेना स्टेशन से फ्रांस निर्मित राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरी, उन्होंने एयरफोर्स की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, सुरक्षा के लिहाज से एयरफोर्स स्टेशन के आसपास के इलाके में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगाई गई।
राष्ट्रपति मुर्मू ने फाइटर जेट सूट पहनकर एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचने के बाद राफेल में लगभग 20 मिनट की उड़ान भरी, जिस विमान से उन्होंने उड़ान भरी उसे एक महिला पायलट ने उड़ाया। राष्ट्रपति के रूप में उनका यह पहला ऐसा अनुभव था, इस मौके पर उन्हें जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
इस दौरान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, परिवहन मंत्री अनिल विज सहित कई सीनियर रक्षा और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि राष्ट्रपति दिल्ली से हवाई मार्ग के माध्यम से एयरफोर्स स्टेशन अंबाला छावनी पहुंचीं। सुरक्षा के लिहाज से एयरफोर्स स्टेशन के आसपास के इलाके में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगाई गई है। एयरफोर्स स्टेशन के अंदर किसी को भी मोबाइल ले जाने की परमिशन नहीं है। केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही एयरफोर्स स्टेशन में प्रवेश दिया गया है।