Putin India Visit: पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में डिनर, राहुल-खड़गे को न्योता नहीं, शशि थरूर होंगे शामिल

Putin India Visit:  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर हैं. उनका दो दिनों का दौरा आज खत्म हो रहा है, ऐसे में वह आज रात रूस के लिए रवाना हो जाएंगे। इससे पहले राष्ट्रपति भवन में पुतिन के सम्मान में डिनर का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन खबर है कि शशि थरूर को इसके लिए न्योता भेजा गया है।

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को इस रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में आयोजित डिनर के लिए आमंत्रित नहीं किया गया हैं, जबकि तिरुवनंतपुरम के कांग्रेस सांसद शशि थरूर को आमंत्रित किया गया हैं। 

भारत दौरे पर आए पुतिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से उनके सम्मान में आयोजित राजकीय भोज में शामिल होंगे। रूसी नेता के आज रात लगभग 9 बजे भारत से रवाना होने की संभावना है, राष्ट्रपति भवन में भारत आने वाले विदेशी राष्ट्राध्यक्षों को औपचारिक डिनर देकर सम्मानित करने की पुरानी परंपरा है। 

इस पर शशि थरूर ने कहा कि पता नहीं किस आधार पर निमंत्रण दिया जा रहा है, लेकिन मैं ज़रूर जाऊँगा; यह ठीक नहीं है कि विपक्ष के नेताओं को आमंत्रित नहीं किया गया है।

बता दे कि थरूर ने हाल ही में पाकिस्तान-स्पॉन्सर्ड आतंकवाद के खिलाफ भारत के स्टैंड और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आतंकवाद के प्रति अपनी जीरो-टॉलरेंस पॉलिसी को हाईलाइट करने के लिए दुनिया की संबंधित राजधानियों में एक मल्टी-पार्टी डेलीगेशन को लीड किया था।

वह ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत का पक्ष रखने वाले सबसे मुखर लोगों में से एक थे, इसके साथ ही पहलगाम हमले के बाद ग्लोबल स्टेज पर पाकिस्तान के खिलाफ भारत के डिप्लोमैटिक हमले को भी सामने रखा था। कांग्रेस के सीनियर नेता ने कई मौकों पर पब्लिकली PM मोदी का स्पोर्ट किया है।

जब एक दिन पहले ही लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि मोदी सरकार विदेशी मेहमानों को विपक्षी नेता से मिलने से रोक रही है क्योंकि वह खुद को असुरक्षित महसूस करती है। उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई विशिष्ट विदेशी मेहमान भारत आता है या वह विदेश जाते हैं तो सरकार की तरफ से कहा जाता है कि उनसे (राहुल से) मुलाकात नहीं होनी चाहिए। 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *