Punjab: पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के बाहर शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर हुई फायरिंग के बाद गुरुवार को तख्त श्री केसगढ़ आनंदपुर साहिब में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुखबीर सिंह बादल पहरेदार के रूप में जब अपनी सेवाएं दे रहे थे तब पूर्व खालिस्तानी आतंकवादी नारायण सिंह चौरा ने उनपर करीब से गोली चला दी।
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में दो दिन की ‘धार्मिक सजा’ की सेवा करने के बाद सुखबीर सिंह बादल तख्त श्री केसगढ़ आनंदपुर साहिब में पहुंचेंगे और दो दिन की सेवा करेंगे। एसएसपी रूपनगर गुलनीत सिंह ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल की सुरक्षा के सारे इंतजाम पंजाब पुलिस कर रही है।
एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि “जो प्रोटेक्टी हैं वो जेड प्लस सिक्योरिटी के हैं और पहले भी वहां पर प्रबंध किए गए थे अमृतसर साहब में भी और काफी अच्छा काम वहां पर भी पंजाब पुलिस ने किया है। जो एक टारगेट था उसको फोइल भी किया है। यहां पर भी प्रबंध किए हुए हम लोगों ने और वि विल इंश्योर कि यहां पर जो सेवा लगी हुई है उस समय परप कोई भी किसी तरीके का विघ्न न आए।”